विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पर वर्धमान जिले में हमला

वर्धमान: तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार पर कथित माकपा कार्यकर्ताओं ने तब हमला कर दिया जब वह जिले के रैना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इस घटना के एक दिन पहले इसी जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार पर हमला हुआ था और एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। रैना से चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार नेपालचंद्र घोराई ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जब वह मेथोपारा में प्रचार कर रहे थे तब सुबह करीब 10 बजे हरिपदा सांत्रा के नेतृत्व में आए माकपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। घोराई का दावा है कि जब माकपा कार्यकर्ताओं ने लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया तो उनके 10 समर्थक घायल हो गए। माधवडिघी पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में घोराई ने 12 माकपा कार्यकर्ताओं के नाम बताये हैं, जिनमें हरिपदा भी शामिल है। जिला मजिस्ट्रेट ओमकार सिंह मीणा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल, कार्यकर्ता, हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com