विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

नरेंद्र मोदी को तृणमूल का समर्थन हरगिज नहीं : ममता बनर्जी

नरेंद्र मोदी को तृणमूल का समर्थन हरगिज नहीं : ममता बनर्जी
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी कभी नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करेगी।

अगले साल लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में नरेंद्र मोदी को पेश किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में पंचायत चुनाव से संबंधित एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी का कभी समर्थन नहीं किया और न ही हम उन्हें कभी समर्थन देंगे।

केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा, वे पिछले 10 सालों से शासन कर रहे हैं। इस अवधि में उन्होंने कभी नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा, अब जबकि चुनाव होने वाले हैं, तो वे लोगों से कह रहे हैं कि हमें वोट दें, वरना मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने भाजपा पर संसद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

ममता ने कहा, वे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। भाजपा पर हिन्दुओं एवं मुसलमानों को बांटने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, वास्तव में वे न तो हिन्दुओं की परवाह करते हैं और न ही मुसलमानों की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, Narendra Modi, Mamata Banerjee, TMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com