विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर्मी के कान काटने से किया इनकार

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर्मी के कान काटने से किया इनकार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पंचायत कर्मचारी का कान काट दिया गया। खबरों के मुताबिक यह कर्मचारी ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के चलते काम पर नहीं आया था, जिससे तृणमूल के कार्यकर्ता नाराज थे। वहीं, तृणमूल पार्टी ने इस बात से इनकार किया है कि उसके कार्यकर्ताओं ने ऐसी कोई हरकत की है।

पीड़ित उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हजरत उमर नामक इस पंचायत कर्मी से पूछा कि वह काम पर क्यों नहीं आया था। जब उसने कहा कि वह बंद के चलते घर पर रुक गया, तो कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला बोल दिया।

तृणमूल प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा था कि राज्य में बंद को सफल नहीं होने दिया जाएगा। राज्य में बंद के दौरान काम पर नहीं आने वाले कई अन्य कर्मचारियों के साथ ज्यादती की खबर  है। मुर्शिदाबाद के ही हरिहरपुरा में एक स्कूल के हेड मास्टर को स्कूल नहीं खोलने के चलते कथित तौर पीटा गया। मनींद्रनाथ बिश्वास का तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर घेराव किया और उसे तब तक परेशान करते रहे, जब वह बेहोश नहीं हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्मचारी का कान काटा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, Worker's Ear Chopped Off, Trinamool, West Bengal