शिमला:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, और चंबा जिलों में गुरुवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। यह दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर आया।
भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश का चंबा-कांगड़ा सीमा पर स्थित था। फिलहाल भूकंप के चलते राज्य के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
पालमपुर, कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में लोग भूकंप के दहशत से घरों से निकलकर बाहर आ गए। स्कूलों में बच्चे भी अपनी क्लास से निकल गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं