यह ख़बर 21 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

शिमला:

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, और चंबा जिलों में गुरुवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। यह दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर आया।

भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश का चंबा-कांगड़ा सीमा पर स्थित था। फिलहाल भूकंप के चलते राज्य के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

पालमपुर, कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में लोग भूकंप के दहशत से घरों से निकलकर बाहर आ गए। स्कूलों में बच्चे भी अपनी क्लास से निकल गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com