बारिश हो या धूप, जब ड्यूटी आपको बुलाती है तो आप रुक नहीं सकते. तमिलनाडु के तूतीकोरिन के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी, जिले की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर ट्रैफिक मैनेज करने के लिए लगभग चार घंटे तक भारी बारिश के बीच खड़े रहे. अपनी इस दृढ़ता के लिए ट्रैफिकपुलिसकर्मी की बहुत प्रशंसा की जा रही है. अपनी ड्यूटी निभाते हुए कॉन्स्टेबल मुथुराज के एक वीडियो ने इंटरनेट पर कई लोगों के दिल जीते हैं.
राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर, दक्षिणी शहर के व्यस्त VVD जंक्शन पर यातायात की आवाजाही बाधित न हो इसके लिए सोमवार को वे भारी बारिश में लगभग चार घंटे तक खड़े रहे. लगभग एक मिनट की लंबी क्लिप में उन्हें जंक्शन पर रेनकोट में खड़ा देखा जा सकता है.
Traffic Constable Muthuraj regulates traffic for 4 hours in pouring rain. Tuticorin SP Jeyakumar springs a surprise; drives to the spot and honours the constable with a gift. @ndtv@TUTICORINPOLICE pic.twitter.com/Sqa4uuRbve
— J Sam Daniel Stalin (@jsamdaniel) November 19, 2020
पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार वीडियो देखने के बाद हैरान हुए. उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उपहार देकर सम्मानित किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया, "मैं उस कठिन परिस्थिति में पुलिसकर्मी के कर्तव्य की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता था."
34 वर्षीय कॉन्स्टेबल एस जयकुमार के इस सम्मान से बहुत खुश हुए. मुथुराज ने कहा, "मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं कि उन्होंने मुझे मौके पर सम्मानित करने के लिए समय निकाला. सामान्य तौर पर पुलिसकर्मियों को एसपी कार्यालय में ही सम्मानित किया जाता है. मैं अपने रिजर्व पुलिस इंस्पेक्टर को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा जो खुद एक प्रेरणा हैं."
जब उनसे पूछा गया कि उन्हे ऐसा करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया तो उन्होंने कहा: "यह मेरा काम है. मैं विशेष रूप से टू व्हीलर सवारों के बारे में चिंतित था. ट्रैफिक सिग्नलों पर इंतजार करने पर वे पूरी तरह से भीग जाते हैं. इसलिए मैंने सिग्नल बंद कर दिया था और मैन्युअल रूप से काम किया. इससे उनके लिए थोड़ा आसान हो गया. ” पुलिसकर्मी की पत्नी शिवरंजनी ने वीडियो को देखकर कहा: "मुझे उन पर बहुत गर्व है. वह हमेशा अपने काम में परफेक्ट हैं." दंपति की एक बेटी और एक बेटा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं