कश्मीर में सोमवार को स्कूल, कॉलेज और दुकानें बंद रहीं.
श्रीनगर:
कारोबारी संस्थाओं की ओर से बुलाई गई हड़ताल के कारण कश्मीर में सोमवार को आम जनजीवन बाधित रहा। यह हड़ताल पिछले सप्ताह उधमपुर में घाटी जा रहे एक ट्रक पर हुए हमले के विरोध में की गई है। इसका समर्थन अलगाववादी समूहों ने भी किया है।
कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन और कश्मीर इकोनॉमिक अलायंस ने हड़ताल का आह्वान किया, जिसके कारण स्कूल, दुकानें और अन्य कारोबारी संस्थान बंद रहे।
सार्वजनिक परिवहन जहां सड़कों से नदारद रहा, वहीं टैक्सी सहित निजी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही सामान्य रही। सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही।
शुक्रवार की रात जम्मू में कश्मीर स्थित एक ट्रक पर किए गए कथित पेट्रोल बम हमले के विरोध में कारोबारी संस्थाओं ने इस हड़ताल का आह्वान किया था। हमले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे।
हमले में बुरी तरह जलने से घायल दो कश्मीरियों को इसके बाद उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन और कश्मीर इकोनॉमिक अलायंस ने हड़ताल का आह्वान किया, जिसके कारण स्कूल, दुकानें और अन्य कारोबारी संस्थान बंद रहे।
सार्वजनिक परिवहन जहां सड़कों से नदारद रहा, वहीं टैक्सी सहित निजी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही सामान्य रही। सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही।
शुक्रवार की रात जम्मू में कश्मीर स्थित एक ट्रक पर किए गए कथित पेट्रोल बम हमले के विरोध में कारोबारी संस्थाओं ने इस हड़ताल का आह्वान किया था। हमले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे।
हमले में बुरी तरह जलने से घायल दो कश्मीरियों को इसके बाद उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उधमपुर अटैक, जम्मू-कश्मीर, कश्मीर में हड़ताल, कश्मीर में कारोबारी हड़ताल, Udhampur Attack, Jammu And Kashmir, Strike In Kashmir, Traders Strike In Kashmir