
नई दिल्ली:
2016 का पहला सूर्य ग्रहण हो चुका है, हालांकि भारत में यह आंशिक रूप से देखा गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्रहण की शुरुआत सूर्योदय के पहले ही हो चुका था। आंशिक सूर्य ग्रहण का नज़ारा खासतौर से उत्तरपूर्व राज्यों और पूर्वीय तटीय इलाक़ों में बसे शहरों से देखा गया। इनमें सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पुरी, विशाखापट्टनम, चेन्नई और कन्याकुमारी शामिल थे।

आपको बता दें कि पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब सूरज और धरती के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह से आ जाते हैं कि धरती से देखने पर ऐसा लगे जैसे चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह से ढक लिया हो और ऐसी स्थिति में दिन में भी अंधेरा छा जाता है।
दुनिया के कई देशों में पूर्ण रूप से सूर्यग्रहण को देखा गया, जिसमें इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल थे। भारतीय समय अनुसार यह सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हुआ और 9 बजकर 8 मिनट तक रहा, हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण 10 बजकर 5 मिनट तक रहा।#Visuals Solar eclipse witnessed from Guwahati, Bhubaneswar and Hyderabad (Early visuals) pic.twitter.com/LLzpnNV2vT
— ANI (@ANI_news) March 9, 2016

आपको बता दें कि पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब सूरज और धरती के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह से आ जाते हैं कि धरती से देखने पर ऐसा लगे जैसे चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह से ढक लिया हो और ऐसी स्थिति में दिन में भी अंधेरा छा जाता है।
Wow, a total solar #eclipse2016! See the moon pass directly in front of the sun. It happened at 8:38 to 8:42 pm ET. https://t.co/qK6O4xppbn
— NASA (@NASA) March 9, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सूर्यग्रहण, भारत में सूर्यग्रहण, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, Indonesia Solar Eclipse, Solar Eclipse, Eclipse