विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

भारत समेत कई देशों में सूर्यग्रहण का नजारा, इंडोनेशिया में दिखा पूर्ण सूर्यग्रहण

भारत समेत कई देशों में सूर्यग्रहण का नजारा, इंडोनेशिया में दिखा पूर्ण सूर्यग्रहण
नई दिल्ली: 2016 का पहला सूर्य ग्रहण हो चुका है, हालांकि भारत में यह आंशिक रूप से देखा गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्रहण की शुरुआत सूर्योदय के पहले ही हो चुका था। आंशिक सूर्य ग्रहण का नज़ारा खासतौर से उत्तरपूर्व राज्यों और पूर्वीय तटीय इलाक़ों में बसे शहरों से देखा गया। इनमें सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पुरी, विशाखापट्टनम, चेन्नई और कन्याकुमारी शामिल थे। दुनिया के कई देशों में पूर्ण रूप से सूर्यग्रहण को देखा गया, जिसमें इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल थे। भारतीय समय अनुसार यह सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हुआ और 9 बजकर 8 मिनट तक रहा, हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण 10 बजकर 5 मिनट तक रहा।
 

आपको बता दें कि पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब सूरज और धरती के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह से आ जाते हैं कि धरती से देखने पर ऐसा लगे जैसे चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह से ढक लिया हो और ऐसी स्थिति में दिन में भी अंधेरा छा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूर्यग्रहण, भारत में सूर्यग्रहण, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, Indonesia Solar Eclipse, Solar Eclipse, Eclipse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com