विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

वकालत की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए केरल के आईजी को अवकाश पर भेजा गया

वकालत की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए केरल के आईजी को अवकाश पर भेजा गया
कोच्चि:

केरल के आईजी एलएलएम की परीक्षा में कथित रूप से नकल करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। इस घटना के सामने आने के बाद राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने उनसे तुरंत अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा है।

हालांकि त्रिशूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) टीजे जोस ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह खबर बढ़ा चढ़ाकर दिखाई गई है। वहीं केरल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र के एडीजीपी शंकर रेड्डी मामले की जांच करेंगे।

खबरों के मुताबिक, संबंधित कक्ष निरीक्षक को पता नहीं था कि जिन्हें वह परीक्षा केंद्र से निकाल रहे हैं वह आईपीएस अधिकारी हैं। जोस कथित तौर पर कलमसारी के सेंट पॉल्स कॉलेज में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की एलएलएम परीक्षा के दौरान अपने पास रखे कागजों से उत्तर लिखने का प्रयास कर रहे थे।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एमजी विश्वविद्यालय ने सेंट पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। विश्वविद्यालय के कुलपति बाबू सेबेस्टियन ने कहा, 'हमने कॉलेज अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।' विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि अगर जोस दोषी पाए गए तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, वकालत की परीक्षा, टी जे जोस, आईजी टी जे जोस, कोच्चि, TJ Jose, Inspector General TJ Jose, Kochi, Kerala