लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन (BSP-SP Alliance) के गठन के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की. वहीं, दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट आज दाखिल कर दी है. चार्जशीट में कुल 10 मुख्य आरोपी बनाए हैं जिसमें कन्हैया कुमार,उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य हैं. बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence) के मुख्य आरोपी योगेश राज (Yogesh Raj) की तस्वीर बजरंग दल (Bajrang Dal)के पोस्टर्स में नजर आ रही है, जिनमें मकर संक्रांति (Makar Sankranti) औरगणतंत्र दिवस (Republic Day) की बधाई दी जा रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन (BSP-SP Alliance) के खिलाफ सपा से ही आवाज उठने लगी है. बॉलीवुड की बात करें तो, फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) ने करीब 34 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है.
1 - अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी- UP, बिहार तय करेंगे केंद्र में किसकी होगी सत्ता
सोमवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी और बिहार में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, वह अब एक सीट भी नहीं जीत पाएगी.
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट आज दाखिल कर दी है. चार्जशीट में मुख्य आरोपी कन्हैया कुमार, अनिर्बान भट्टाचार्य, उमर खालिद, सात कश्मीर छात्र और 36 अन्य लोग हैं.
पिछले साल दिसंबर महीने में यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr)में हुई हिंसा में एक इंस्पेक्टर सहित दो की मौत हो गई थी. पुलिस ने योगेश राज को हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया था, उसे 3 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
4 - सपा में उठी BSP से गठबंधन के खिलाफ आवाज़, MLA बोले, हमारे अध्यक्ष जब तक घुटने टेकते रहेंगे, तब तक...
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ही एक विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन तब तक चल रहा है कि जब तक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती की बात मान रहे हैं.
5 - विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का दमदार कलेक्शन, 3 दिन में कमाए इतने करोड़
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंड़े गाड़ दिए हैं. इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन करीब 14 करोड़ की कमाई कर डाली है.
अपनी भाषा पर संयम रखना जरूरी : कन्हैया मामले पर बोले फली नरीमन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं