विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

आज की ताज़ा ख़बर 10 january 2020 की प्रमुख खबरें

आज की ताजा खबरें, 10 january 2020, शुक्रवार की दिनभर की सुर्खियां यहां पढ़ें

आज की ताज़ा ख़बर 10 january 2020 की प्रमुख खबरें
ताज़ा समाचार और प्रमुख ख़बरें : 10 january 2020
नई दिल्ली:

10 january  की ताजा खबर: अमेरिका (America) और ईरान (Iran) के बीच तनाव बरकरार है. इसकी शुरूआत ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत से शुरू हुई. अमेरिका के हवाई हमले में सुलेमानी, इराकी कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इराक स्थित अमेरिकी बेस पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस बीच बीते बुधवार ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन के क्रैश होने की खबर आ गई. तेहरान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में सवार 176 लोगों की मौत हो गई. अब अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान ने गलती से उस यात्री प्लेन को मार गिराया.

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में जारी पाबंदियों पर सुप्रीम कोर्ट की 7 खरी-खरी बातें
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं. लेकिन पांच महीने के बाद भी राज्य में इंटरनेट जारी नहीं किया जा सके. हालांकि केंद्र सरकार का दावा है कि धारा-144 कई जगहों से हटा दिया गया है और सिर्फ कुछ ही जगहों पर यह प्रतिबंध जारी है. इन्हीं पाबंदियों के खिलाफ दी गई याचिकाओं पर आज जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस बीआर गवई का संयुक्त बेंच ने सुनवाई की है. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद शासित राज्यों में बांट दिया गया था जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तब से घाटी में इंटरनेट बंद है, सिर्फ़ ब्रॉडबैंड से ही संपर्क कायम है. सरकार ने लैंडलाइन फ़ोन और पोस्टपेड मोबाइल सेवा भी हाल में ही शुरू की है.

जम्मू-कश्मीर में जारी पाबंदियों की एक हफ्ते के अंदर समीक्षा हो, जहां जरूरत हो वहां इंटरनेट शुरू किया जाए : सुप्रीम कोर्ट
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इंटरनेट बैन और लॉक डाउन के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज (शुक्रवार) फैसला सुनाया. जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस बीआर गवई की संयुक्त बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाया. जस्टिस रमना ने फैसला पढ़ते हुए कश्मीर की खूबसूरती का जिक्र किया.

दीपिका पादुकोण के समर्थन में उतरे वरुण धवन, बताया- क्यों JNU हिंसा के खिलाफ नहीं बोल रहे लोग
दीपिका के JNU में हिंसा के बाद पहुंचने पर उनकी फिल्म के बायकॉट करने की बात को लेकर वरुण धवन ने कहा कि ये लोगों को डराने की कोशिश है. धवन के अनुसार, ''पब्लिक प्रोफेशन होने की वजह से हम लोगों पर हमला बोलना आसान होता है. लोग इसलिए इसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वो अपने बिजनेस को नुकसान नहीं होने देना चाहते हैं.'' 

रवीश कुमार का ब्लॉग: अपने ही देश के आठ राज्यों में नहीं जा पा रहे हैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री
वैसे क्या आपको पता है कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों की कश्मीर नहीं गए हैं. भाषण तो बड़ा दिया था कि कश्मीर के लोग हमारे हैं. हम गले लगाएंगे लेकिन अभी तक जाने का वक्त नहीं मिला.

कन्हैया कुमार का तंज- 3000 कंडोम ढूंढ लिए लेकिन JNU के लापता नजीब अहमद को नहीं खोज पाए
कन्हैया कुमार ने कहा, 'हमें जितनी गाली देनी है दो, हमें देश-विरोधी कहना है कहो लेकिन ये आपके बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद नहीं करेगा. इससे आपकी सुरक्षा नहीं होगी. इससे आपको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी. मैं आपकी कुंठा को समझ सकता हूं. यहां (JNU) एडमिशन पाना आसान नहीं होता है.'

PM मोदी के साथ ममता बनर्जी कोलकाता में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी या नहीं ? TMC ने साधी चुप्पी
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच इसको लेकर अनिश्चितता बनी है कि रही कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को यहां कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ईरान को दिए थे 150 अरब डॉलर, अब वह उतना धनवान नहीं है, उसके पास कभी परमाणु बम नहीं होंगे : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि ईरान अमेरिकी प्रतिबंधों से बुरी तरह से परेशान है और उसके पास परमाणु हथियार कभी नहीं होंगे.  ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवादाताओं से कहा, 'ईरान वर्तमान में अराजक है. वे अपनी अर्थव्यवस्था बहुत जल्द ठीक कर सकते हैं. देखते हैं कि वे बातचीत करेंगे अथवा नहीं.'

भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी, कहा- जो देश अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रख सकते, उन्हें दूसरों को...
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "ननकाना साहिब और सिख व्यक्ति की हत्या उनके लिए एक आइना है. यह उन लोगों के लिए आइना है जो दूसरों को उपदेश देते हैं." कुमार ने कहा, "उन्हें अपने देश के अंदर देखना चाहिए, अपने अल्पसंख्यकों के साथ होते अत्याचारों को देखना चाहिए. उन्हें उनका ध्यान रखना चाहिए. उन्हें इंसाफ दिलाना चाहिए."

ट्रेनिंग के दौरान 12 साल की तीरंदाज के कंधे में जा घुसा तीर
असम के डिब्रूगढ़ जिले के छबुआ में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह हादसा हुआ.

JNU हिंसा पर बोले नोबेल विजेता अमर्त्य सेन- आज विश्वविद्यालयों को सरकार विरोधी माना जा रहा है
JNU हिंसा और नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में छात्रों के प्रदर्शन पर अमर्त्य सेन ने कहा, 'ज्यादातर यूनिवर्सिटीज़ के छात्र आज प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं 1951 से 1953 तक प्रेसीडेंसी कॉलेज (उस समय प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी) का छात्र था. उस समय भी छात्रों पर सरकारी विरोधी होने का आरोप लगा था लेकिन आज जैसा नहीं था. आज विश्वविद्यालयों को सरकार के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाने लगा है.'

निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में भेजा जा सकता है
तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल के अधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के दो जल्लादों की सेवा मांगी थी ताकि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों को फांसी दी जा सके.

उत्तर प्रदेश : मोबाइल चोरी के एक आरोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे बेरहमी से पीटने वाले तीनों पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर थाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. वीडियो में थाने के तीन सिपाही मोबाइल चोरी के एक आरोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं और आरोपी दर्द से चिल्ला रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दोपहर 12 बजे मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव निवासी विश्वेश्वर तिवारी ने डायल 112 पर सूचना दी कि उनका मोबाइल गांव के ही सुमित गोस्वामी ने चोरी कर लिया है. 

CAA को लेकर कांग्रेस और माकपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, TMC को बताया BJP की 'B' टीम
पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों कांग्रेस और CPI(M) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी की ''बी'' टीम करार देते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने से जानबूझकर बचने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्तारूढ़ दल ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की विपक्षी दलों की मांग को 'मनमाने ढंग' से ठुकरा दिया.

JNU हमला: दिल्ली पुलिस ने व्हॉट्सऐप ग्रुप खंगालकर 4 दिन बाद की संदिग्धों की पहचान
JNU Attack: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दो व्हाट्सएप समूहों के कम से कम 70 एडमिन की पहचान की है, जिन समूहों में कथित तौर पर जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) के सदस्यों पर हमले की योजना बनाई गई थी. पुलिस के अनुसार, वे रविवार को हमला करने वालों की पहचान करने के बहुत करीब है और कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने अब तक विश्वविद्यालय के 100 से अधिक लोगों से बात की है, जिनमें छात्र, शिक्षक, वार्डन और गवाह शामिल हैं.

पीएम मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक में नहीं नजर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस ने उठाए सवाल
Budget 2020: कांग्रेस ने नीति आयोग की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया, "एक महिला के जिम्मे जो काम है, उसे पूरा करने के लिए कितने पुरुष मौजूद हैं." कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में निर्मला को भी बुलाया जाए.

अमेरिका और कनाडा का आरोप- यूक्रेन के प्लेन पर किया गया मिसाइल से हमला, ईरान ने मांगे सबूत
सैटेलाइट, रडार और इलेक्ट्रोनिक डेटा किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं. इसकी वजह ईरान द्वारा दागी गईं बैलिस्टिक मिसाइल भी हो सकती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस बारे में कुछ साफ तो नहीं कहा लेकिन इशारा जरूर किया. ट्रंप ने कहा, 'मुझे शक है. प्लेन ने एक संवेदनशील इलाके में उड़ान भरी थी और हो सकता है कि किसी ने कोई गलती कर दी हो. कुछ लोग कह रहे हैं कि वो टेक्निकल फॉल्ट था. मेरा मानना है कि ये सवाल ही नहीं है. कुछ बड़ी गलती हुई है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com