विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

हरियाणा : अब अधिकारी पढ़ेंगे शिष्‍टाचार का पाठ, आम लोगों को सर-मैडम कहकर संबोधित करना होगा

हरियाणा : अब अधिकारी पढ़ेंगे शिष्‍टाचार का पाठ, आम लोगों को सर-मैडम कहकर संबोधित करना होगा
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फाइल फोटो
  • पत्राचार में नागरिकों को सम्‍मान देना होगा
  • शिष्‍टाचार के मूलभूत नियमों पर दिया जाएगा जोर
  • पत्र में अधिकारी को अपना पूरा विवरण देना होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: अब हरियाणा के सरकारी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को पत्राचार में नागरिकों को सम्‍मान देना होगा. शिष्टाचार के मूलभूत नियमों पर अमल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब किसी नागरिक को लिखे जाने वाले जवाबी पत्र की शुरुआत 'सर, मैडम' जैसे सम्मान सूचक शब्द से करनी होगी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, "नागरिकों के लिए न्यूनतम मूलभूत शिष्टाचार का विस्तार सुशासन का अहम हिस्सा है. इस तरह के सभी संवाद पर सावधानी से विचार करना चाहिए तथा उचित स्तर पर शीघ्रता से जवाब दिया जाना चाहिए." प्रवक्ता ने कहा कि पत्र में जवाब देने वाले अधिकारी का नाम, पद, टेलीफोन नंबर, फैक्स नंबर और ईमेल का उल्लेख (जहां जो संभव हो) करना होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, सरकारी अधिकारी, अधिकारी पढ़ेंगे शिष्‍टाचार का पाठ, Haryana, Government Officer, Officials Ensure Basic Courtesy, Haryana Government, हरियाणा सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com