"जय श्री राम के नाम से माइनॉरिटी को डराना चाहते हैं..." : TMC सांसद महुआ मोइत्रा की NDTV से खास बातचीत

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ''देश की जो हालत है उससे गुस्सा ही आना चाहिए. जब विंटर सेशन होना था वो कैंसल हो गया और हम आवाज़ नहीं पहुंचा पाए तो काफी कुछ दिल के अंदर था वो बाहर आया.''

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ''देश की जो हालत है उससे गुस्सा ही आना चाहिए. जब विंटर सेशन होना था वो कैंसल हो गया और हम आवाज़ नहीं पहुंचा पाए तो काफी कुछ दिल के अंदर था वो बाहर आया. इंदिरा गांधी ने कहकर इमरजेंसी लगाई थी. अब कोई कह नहीं रहा है.'' 

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र, कहा - ''मेरे घर आने-जाने वालों की...''

दिशा रवि मामले पर भी महुआ मोइत्रा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ''मीडिया भी सरकार के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है. आज़ादी का मतलब क्या है. ये 21 साल की बच्ची है. भारत क्या इतना कमज़ोर है.  भारत इतने से खत्म हो जाएगा क्या. अपने घर की खिड़कियां खुली रखें. सेडिशन नाम को हटा देना चाहिए. हम इतने कमज़ोर नहीं है कि 21 साल की बच्ची को अंदर डालकर ये किया जाए.''

'जय श्री राम' के नारे को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा, ''चंदा अगर कोई न दे तो कहते हैं हिंदू नहीं हो. हिटलर की जर्मनी में यही होता था. सारे लोगों को घर के बाहर क्रॉस लगाना चाहिए. नेता जी का मतलब था जय हिंद मतलब जय हिंदुस्तान. हम भी पूजा करते हैं. जय श्री राम के नाम से माइनॉरिटी को डराना चाहते हैं. कोई भी भगवान किसी का नहीं होता है.''

संसद चालू है, लेकिन गृह मंत्री बंगाल में क्या कर रहे हैं ः TMC सांसद महुआ मोइत्रा

उन्होंने कहा, ''सीपीएम का वोट 10 परसेंट पर आ गया है. बीजेपी के पास दिल्ली में सरकार है. बीजेपी के पास पैसे है, रिसोर्स है. राजनीति एनजीओ का काम नहीं बहुत लोग खुद की सेवा के लिए आते हैं. हमने काम किया है. सरकार हम ज़रूर बनाएंगे. हम सबके लिए स्कीम करते हैं.''

उनसे पूछा गया कि लोग टीएमसी क्यों छोड रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि 2016 में हमारे 211 जीतकर आए थे और बाकी लोग भी आए और हम 217 हो गए. कोई नयी बात नहीं है कि चुनाव से पहले Churning तो होता है. जिनको पता है कि हमें टिकट नहीं मिलेगा या हम नहीं जीत पाएंगे वो जा रहे हैं. हमारे टिकट पर जीतने वालों में 10 भी छोड़कर नहीं गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महुआ मोइत्रा से पूछा गया कि चुनाव टीएमसी के लिए आसान नहीं है तो उन्होंने कहा, ''मैं मानती हूं कि ये टीएमसी के लिए केक वॉक नहीं है मगर जो टीवी पर आता है कि बीजेपी छाई हुई है वो गलत है. हमारी पकड़ रूलर है, जहां हम 70 से 80 फीसदी सीटें जीतते हैं. सरकार हम ही बना रहे हैं.''