विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

TMC का पीएम मोदी पर पलटवार, दिलाई 'तहलका कांड' की याद

TMC का पीएम मोदी पर पलटवार, दिलाई 'तहलका कांड' की याद
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने नारद 'स्टिंग ऑपरेशन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर रविवार को उन पर पलटवार किया और उन्हें साल 2001 के 'तहलका कांड' की याद दिलाई। तहलका कांड के चलते ही तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को अपना पद गंवाना पड़ा था।

लोकसभा में तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि 'नारद स्टिंग' कुछ और नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ साजिश है।

बंदोपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार और 'स्टिंग ऑपरेशन' के बारे में बात कर रहे हैं। शायद वह 'तहलका स्टिंग' को भूल चुके हैं, जब उनके तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रिश्वत लेते कैमरे में कैद किया गया था।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बंगाल में हुए विकास कार्यों से अवगत नहीं हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, नारद, स्टिंग ऑपरेशन, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, तहलका कांड, बंगारू लक्ष्मण, TMC, PM Narendra Modi, Sting Operation, Tehlka Sting, Narad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com