
संसद के मौजूदा सत्र को अगले तीन दिन तक के लिये बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस संबंध में मंगलवार को सदन में घोषणा कर सकते हैं. संसद सत्र के विस्तार पर कार्य मंत्रणा समिति में भी चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विपक्ष ने सरकार को स्पष्ट किया कि वे ऐसे कदम के पक्ष में नहीं हैं. सूत्रों ने बताया कि बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सरकार ने विपक्षी दलों को बताया कि वह मौजूदा संसद सत्र में विस्तार चाहती है. सरकार के सूत्रों के अनुसार विवादित तीन तलाक विधेयक समेत 24 से अधिक विधेयक लंबित हैं और सरकार अपने विधायी कार्य को पूरा करने की इच्छुक है.
'शौचालय साफ करने वाले' बयान पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ क्या एक्शन लेगी BJP?
वहीं कार्यमंत्रणा की बैठक में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है. इन दोनों पार्टियों का कहना है कि सांसद अपने क्षेत्रों से एक महीने से दूर हैं. वहीं यह भी कहना था कि संसद की बैठक की 26 जुलाई खत्म कर दी जाए और अगले महीने कुछ दिनों का सत्र फिर बुला लिया जाए. वहीं सरकार का कहना है कि संसद सत्र बढ़ाना उसका विशेषाधिकार है. अभी तक लोकसभा में सबसे ज्यादा काम हुआ है यह एक रिकॉर्ड है. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार आखिरी मौके पर तीन तलाक बिल भी ला सकती है.
राज्यसभा: बीजेपी की बढ़ती संख्या रुख साफ नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं