कोलकाता:
‘टाइम’ की ओर से दुनिया के 100 सबसे ताकतवर शख्सियतों की फेहरिस्त में शुमार की गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मैगजीन ने 24 अप्रैल की रात न्यूयॉर्क में जानीमानी हस्तियों के साथ रात्रिभोज का न्योता दिया है।
मुख्यमंत्री के एक करीबी ने बताया, ‘‘रात्रिभोज का आयोजन काफी भव्य होगा, जिसमें जानीमानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को रात्रिभोज का आमंत्रण प्राप्त किया गया।’’
हालांकि, ममता बनर्जी के इस रात्रिभोज में शामिल होने की संभावना काफी कम है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, ‘‘राज्य में व्यस्तता की वजह से उनके न्यायॉर्क जाने की संभावना काफी कम है।’’
मुख्यमंत्री के एक करीबी ने बताया, ‘‘रात्रिभोज का आयोजन काफी भव्य होगा, जिसमें जानीमानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को रात्रिभोज का आमंत्रण प्राप्त किया गया।’’
हालांकि, ममता बनर्जी के इस रात्रिभोज में शामिल होने की संभावना काफी कम है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, ‘‘राज्य में व्यस्तता की वजह से उनके न्यायॉर्क जाने की संभावना काफी कम है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं