विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

बाघ या गाय, क्या हो राष्ट्रीय पशु? हरियाणा के मंत्री ने ऑनलाइन रायशुमारी शुरू की

बाघ या गाय, क्या हो राष्ट्रीय पशु? हरियाणा के मंत्री ने ऑनलाइन रायशुमारी शुरू की
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर जोर दिए जाने के बाद इस मुद्दे पर ऑनलाइन रायशुमारी शुरू कर दी है। अंबाला कैंट से पांच बार के विधायक विज ने हाल में अपने ट्वीट के जरिये गाय को बाघ के स्थान पर राष्ट्रीय पशु घोषित करने का विचार रखा था।

विज ने ट्विटर पर ऑनलाइन रायशुमारी शुरू करते हुए यह तर्क दिया है कि गाय को संरक्षण की जरूरत है, जबकि बाघ अपनी रक्षा स्वयं कर सकता है।

उन्होंने कहा, गोहत्या में माफिया शामिल है। जैसे मोर राष्ट्रीय पक्षी के तौर पर संरक्षित है, वैसे ही गाय के मामले में होगा, जब उसे एक राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाएगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाय, राष्ट्रीय पशु, अनिल विज, हरियाणा, Cow, National Animal, Anil Vij, Haryana