विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सेदार बनेगी तिब्बत की निर्वासित सरकार

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर के समीप स्थित मैकलोडगंज और आसपास के इलाकों में की जाएगी सफाई

स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सेदार बनेगी तिब्बत की निर्वासित सरकार
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (फाइल फोटो).
धर्मशाला: भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में भागीदारी करते हुए मंगलवार को तिब्बत की निर्वासित सरकार धर्मशाला के मैकलोडगंज और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाएगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के अवसर पर यह आयोजन होगा.    

धर्मशाला स्थित सेन्ट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि निर्वासन में बनी तिब्बत की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चोएक्योंग वांगचुक मैकलोडगंज से इस अभियान की शुरूआत करेंगे.    

एडमिनिस्ट्रेशन के पत्र सूचना अधिकारी तेंजिंग साल्दोन ने कहा कि धर्मशाला के नगर आयुक्त संदीप कदम भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे.    
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: