विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2014

स्वायत्तता, निर्वासित तिब्बती सरकार का एक 'व्यर्थ प्रयास' : चीन

स्वायत्तता, निर्वासित तिब्बती सरकार का एक 'व्यर्थ प्रयास' : चीन
फाइल फोटो
बीजिंग:

चीन के आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को कहा कि निर्वासित तिब्बती सरकार की ओर से 'मध्य मार्ग' के तौर पर स्वायत्तता की मांग 'वैधता' हासिल करने का एक 'व्यर्थ प्रयास' है।

चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने आज कहा कि लोबसांग सांगे के नेतृत्व वाली स्वयंभू 'निर्वासित तिब्बती सरकार' की कोई भी वैधता नहीं है। एक दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्रालय ने सांगे को एक 'अलगाववादी और निर्वासित तिब्बती सरकार का मुखिया करार दिया था।'

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत की नरेंद्र मोदी नीत सरकार से सम्पर्क स्थापित करने के लिए कल राजधानी दिल्ली जाने वाले हैं और उनकी इस यात्रा से पहले निर्वासित सरकार के बीच तिब्बत के पेचीदा मसले के समाधान के लिए स्वायत्ता को लेकर बहस शुरू हुई है।

वांग दो दिवसीय अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी के साथ ही   विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नई सरकार के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कल इस कदम को खारिज कर दिया। इससे एक दिन पहले ही सांगे ने तिब्बत मुद्दे को सुलझाने के लिए धर्मशाला में स्वायत्तता का प्रस्ताव किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'लोबसांग सांगे एक पृथकतावादी हैं और निर्वासित तिब्बती सरकार के मुखिया हैं, जिन्होंने तिब्बती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कभी कुछ अच्छा नहीं किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, तिब्बत, तिब्बत की निर्वासित सरकार, तिब्बत की स्वायत्तता, China, Tibet, Exiled Government Of Tibet, Autonomy For Tibet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com