तिब्बती भारत से कहेंगे 'धन्यवाद', अभियान 31 मार्च से

'धन्यवाद भारत' अभियान की शुरुआत दलाई लामा दिल्ली में राजघाट पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा से करेंगे

तिब्बती भारत से कहेंगे 'धन्यवाद', अभियान 31 मार्च से

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष लोबसांग सांगेय ने 31 मार्च से 'धन्यवाद भारत' अभियान चलाने की घोषणा की.

नई दिल्ली:

भारत में बसे तिब्बती इस साल 31 मार्च से 'धन्यवाद भारत' अभियान चलाएंगे. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष लोबसांग सांगेय ने आज दिल्ली में इसका आधिकारिक ऐलान किया.

अभियान की शुरुआत खुद दलाई लामा राजघाट पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा से करेंगे. इस मौके पर जब दलाई लामा के स्वायत्त तिब्बत पर सवाल पूछा गया तो सांगेय ने कहा कि चीन साफ तौर पर कह चुका है कि क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं कर सकते. ऐसे में अगर सच्ची स्वायत्तता मिले तो तिब्बती वापस घर लौटना चाहते हैं.

VIDEO : चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

सांगेय ने यह भी कहा कि 60 साल से भारत के समर्थन के कारण ही तिब्बत का मुद्दा अब भी बना हुआ है. और दलाई लामा के भारत आने के 60 साल बाद इसी समर्थन के लिए वो भारत को धन्यवाद करना चाहते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com