विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2014

दिल्ली के जैतपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

नई दिल्ली:

दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार रात कुछ बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। घटना इलाके के ओमनगर कॉलोनी की है। मरने वालों में परिवार का मुखिया ओमप्रकाश, उनकी पत्नी शांति देवी और उनका बेटा रिंकू शामिल है।

परिवार के मुताबिक बीती रात साढ़े 9 बजे जैसे ही रिंकू घर लौटा वहां पहले से घात लगाए लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली की आवाज सुन ओमप्रकाश और उनकी पत्नी शांति बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें भी मार दिया।

इसके बाद बदमाशों ने रिंकू के छोटे भाई टिंकू को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वो बचकर भाग निकला। इसके बाद बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए वहां से फरार हो गए।

परिवार का कहना है कि इस हमले के पीछे कुछ लोगों से जारी पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में क्राइम, जैतपुर में हत्या, Crime In Delhi, Murder In Jaitpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com