विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

मुंबई में सैप्टिक टैंक की सफाई करते तीन मजदूरों की मौत

मुंबई के उपनगर गोवंडी में सोमवार को एक सैप्टिक टैंक में फंस गये तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी.

मुंबई में सैप्टिक टैंक की सफाई करते तीन मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

मुंबई के उपनगर गोवंडी में सोमवार को एक सैप्टिक टैंक में फंस गये तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणेशवाड़ी इलाके में दोपहर करीब 1 बजे एसआरए मौर्य सोसाइटी के 22 मंजिला इमारत में हुई. यहां निजी तौर पर बुलाए गये मजदूर सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए आठ फुट अंदर गये थे. अधिकारी के अनुसार तीनों अंदर फंस गये और उन्हें शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा ये 'बॉलीवुड एक्टर', खरीदा इतने लाख रुपये में...

पुलिस उपायुक्त (जोन छह) शशिकुमार मीणा ने कहा, "यह घटना दोपहर में हुई. तीन मजदूर विश्वजीत देबनाथ, संतोष प्रभाकर और कालसेकर सेप्टिक टैंक साफ करने अंदर गए थे, जहां वह फंस गए." उन्होंने कहा, "उन्हें दमकल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की मदद से टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया." अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है. 

Video: हमारी व्‍यवस्‍था इस गटर से बाहर कब निकलेगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com