विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

उत्तर प्रदेश : राजभवन के अंदर जा रही कार से मिले तीन बम

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित राजभवन में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार गेट नंबर दो से अंदर जाने के लिए पहुंची। जब सुरक्षाकर्मियों ने कार की चेकिंग की तो कार में तीन जिंदा बम मिले। कार में बम मिलते ही राजभवन के सिक्योरिटी अफसरों के हाथ-पैर फूल गए।

आनन-फानन में कार चालक और कार में सवार चार लोगों को पकड़ लिया गया और उनको हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार में सवार चार लोग पुष्प प्रदर्शनी के निर्णायक टोली के सदस्य थे और राजभवन लॉन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन लोगों का कार में मिले बम से कोई लेना-देना नहीं था।

डीआईजी रेंज आरके चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे राजभवन में लगने वाले पुष्प प्रदर्शनी के लिए लॉन निरीक्षण करने के लिए चार सदस्यों की एक निर्णायक टोली इण्डिगो कार यूपी 32 एफटी 0109 से पहुंची।

इस निर्णायक टोली में सहायक उद्यान निरीक्षक स्वंयवर, सेवानिवृत्त सीनियर हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर दूधनाथ, सेवानिवृत्त मोम विशेषज्ञ प्रेमचंद और जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली, गया प्रसाद सवार थे। कार को अधीक्षक/अवैतनिक सचिव प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी वीरेंद्र यादव ने बुक कराया था।

कार आशियाना निवासी संतोष शर्मा की थी और उसको उसका साला रंजीत शर्मा चला रहा था। बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे वह सभी लोग राजभवन पहुंचे। कार जैसे ही राजभवन के गेट नंबर दो से अंदर जाने लगी सुरक्षाकर्मियों ने कार को चेक करने के लिए रोक लिया। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से तीन जिंदा बम मिले। बम को देखते ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने चालक रंजीत और निर्णायक टोली के लोगों को पकड़ लिया।

राजभवन में कार में बम मिलने की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस कार चालक और निर्णायक टोली को लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंच गई। उधर, एलआईयू, बम निरोधक दस्ता और डीआईजी रेंज आरके चतुवेर्दी भी हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए।

पूछताछ में निर्णायक टोली का बम से कोई लेना-देना नहीं पाया गया। वहीं पुलिस ने कार चालक आशियाना निवासी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। कार चालक ने बताया कि गुरुवार को उसके साले अरुण की शादी थी। शादी के दौरान ही आतिशबाजी के लिए बम व पटाखे खरीदे गए थे और उसकी कार में रखे गए थे। बरामद तीनों बम भी उसी दौरान शादी में प्रयोग करने के लिए खरीदने की बात चालक ने बताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कार में तीन बम मिले, राजभवन, आरके चतुर्वेदी, उद्यान निरीक्षक स्वंयवर, हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर दूधनाथ, मोम विषेज्ञय प्रेमचंद, रायबरेली गया प्रसाद, Uttar Pradesh, Three Bombs Found In Car, RK Chaturvedi, Park Inspector Swnyvr, Inspector Dudnath Horticultur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com