हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फरीदाबाद जिले के एक सरकारी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि एक जूनियर लैब अटेंडेंट एवं एक चपरासी को भी निलंबित किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल करने के लिए समिति गठित की गई है. अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रवेश के वक्त छात्राओं से दोस्ती करते थे और बाद में उन लड़कियों को निशाना बनाते थे जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी और उनको हर संभव मदद देने का वादा करते थे.
फरीदाबाद में बूथ कैप्चरिंग का वीडियो हुआ वायरल, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- झापड़ नहीं लट्ठ जमाओ...
उसने आरोप लगाया कि आरोपी परीक्षा में मदद कराने के बदले उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के साथ हुई अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और घटना को कॉलेज के प्रधानाचार्य को सुनाया. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
उत्तर प्रदेश: MBBS में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्त चढ़ें STF के हत्थे
उन्होंने ट्वीट किया कि पीड़ित छात्राओं को न्याय मिलना सुनिश्चित हो, सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हरियाणा में महज एक 'जुमला' था.
Video: ईवीएम को लेकर विपक्ष ने रखी अपनी मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं