विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

पंजाब : पूर्व आतंकी सहित तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार

पंजाब : पूर्व आतंकी सहित तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार
फगवाड़ा (पंजाब): पंजाब के फगवाड़ा जिले की पुलिस ने पैरोल से फरार हुए एक आतंकवादी सहित मादक पदार्थों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.

फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक जसबीर सिंह राय के अनुसार, रविंदर सिंह उर्फ बिट्टू, गुरप्रताप सिंह और हुसन लाल उर्फ जॉनी को कल रात गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 440 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद हुई.

राय ने कहा कि तीनों को फगवाड़ा के भीतरी और बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न गश्ती दलों ने गिरफ्तार किया. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में उग्रवाद जब चरम पर था, तो रविंदर सिंह उर्फ बिट्टू कुछ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा था. वह प्रधान सिंह भुचर और निशान सिंह मेहिंदीपुर धड़े से जुड़ा हुआ था.

राय ने कहा कि बिट्टू 1991 में मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट से जुड़ा हुआ था और उसे उम्रकैद की सजा सुनायी गई थी, लेकिन 2007 में वह पैरोल पर बाहर आया और फिर नहीं लौटा. घटना के बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, फगवाड़ा, ड्रग्स तस्कर, Punjab, Phagwara, Drugs Smuggling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com