केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने बड़ा बयान दिया है. प्रताप सारंगी का कहना है कि जिन लोगों को 'वंदे मातरम' (vande Mataram) बोलने में दिक्कत है उन्हें भारत में रहने का हक नहीं है और उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. ओडिशा के बालेश्वर से सांसद सारंगी एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए मंगलवार को वृन्दावन आए थे. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय राज्यमंत्री भी हैं.
संसद में शपथ के बाद SP सांसद बोले- संविधान जिंदाबाद, पर वंदे मातरम नहीं बोलूंगा, क्योंकि...
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने का समर्थन करते हुए सारंगी ने कहा, 'इसे तो बहुत पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था. इसके कारण कश्मीर के लोग देश की मुख्य धारा से अलग-थलग होकर रह गए थे, लेकिन अब मुख्यधारा से जुड़ने के बाद उनका भी विकास होगा.'ॉ
'जन-गण-मन' बीच में रोक 'वंदे मातरम' गाने लगे पार्षद, BJP मेयर बोले- जुबान फिसल गई, देखें VIDEO
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'पूरा देश महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती मना रहा है. विडंबना देखिए, गांधी के हत्यारों (शरीर की हत्या करने वालों) नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को तो फांसी मिली, लेकिन उस वक्त जिन्होंने उनकी आत्मा और जीवन मूल्यों को नष्ट किया, उन्हें कुर्सी मिली.' सारंगी ने कहा, 'अब ऐसे लोग ही आजादी की लड़ाई की आवाज बने 'वन्दे मातरम्' जैसे नारों का विरोध कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं