प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने यूपी उपचुनाव के परिणाम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन परिणाम को देखने के बाद लगता है कि देश में अब मोदी का जादू खत्म होने लगा है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को गोरखपुर और फूलपुर की सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. गोरखुपर की सीट सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता था. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी की हार कई सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर उपचुनाव: सपा के प्रवीण निषाद ने 21 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से दर्ज की जीत
ध्यान हो कि गोरखपुर सीट समाजवादी पार्टी( सपा) के प्रवीण निषाद ने और फूलपुर सीट पर भी सपा के ही नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने जीत दर्ज की है. विजयन ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों के आने के तुरन्त बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम झूठे वादों और झूठे दावों पर बनाये गये‘मोदी जादू’के अंत का संकेत है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: गोरखपुर उपचुनाव: सपा के प्रवीण निषाद ने 21 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से दर्ज की जीत
ध्यान हो कि गोरखपुर सीट समाजवादी पार्टी( सपा) के प्रवीण निषाद ने और फूलपुर सीट पर भी सपा के ही नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने जीत दर्ज की है. विजयन ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों के आने के तुरन्त बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम झूठे वादों और झूठे दावों पर बनाये गये‘मोदी जादू’के अंत का संकेत है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं