देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से लोगों को बचाना एक बड़ी चुनौती है वहीं कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इस वायरस की चपेट में आने से बचना कहीं ज्यादा बड़ी चुनौती है. ऐसे वक्त में मेडिकल स्टॉफ को संक्रमण से बचाने के लिए जींद के सिविल अस्पताल में एक नई कोशिश शुरू की गई है. यहां एक खास किस्म की केबिन बना गया है जिसके जरिए डॉक्टर मरीजों के शारीरिक संपर्क में आए बिना उनका परीक्षण कर सकेंगे.
हरियाणा के जींद के अस्पताल में शनिवार को स्थापित किया गया यह एक ऐसा केबिन है जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर बैठा डॉक्टर शारीरिक रूप से रोगी के संपर्क में आए बिना केबिन के बाहर बैठे मरीज का नमूना ले सकते हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलाव को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया की कोशिशों को ध्यान में रखते हुए जींद के सिविल अस्पताल में यह नवीन प्रयोग किया गया है. जींद के अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में एक केबिन आज लगा दिया गया. यह डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बहुत सुरक्षित है. इससे मरीज का नमूना लेने वाला व्यक्ति काफी सहज होगा. यह केबिन बहुत महंगा नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं