भूमि अधिग्रहण बिल जनता के हित में है, किसानों के हित में है : PM मोदी

नई दिल्ली:

भाजपा ने दिल्ली में अपने सांसदों की एक वर्कशॉप बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्कशॉप में अपने सांसदों की क्लास ली। पेश हैं मोदी के भाषण के मुख्य अंश :

  • पीएम ने कहा देश की जनता का बार-बार आभार व्यक्त करना चाहिए और अभिनंदन करना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के कारण देश को चलाने का मताधिकार मिलता है। इससे देश की संसद में सांसदों की मौजूदगी और संसद के काम में बढ़ोतरी होती है।
  • संसद में मीडिया के रोल पर भी टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया भी संसद के चलाने पर ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि 125 प्रतिशत काम जो ज्यादा हुआ है पिछले 10 महीनों में उस पर मीडिया चुप है।
  • लोकतंत्र में संसद सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब संसद का सत्र काफी लाभदायक होगा। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि फ्रांस यात्रा में ज्यादातर रफाल की चर्चा हुई। बाकी किसी बात की चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी काफी काम हुए। कहीं न कहीं कमी रह गई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि तमाम ऐसे काम थे जिन पर हमें विश्व का सहयोग नहीं मिल रहा था। तमाम तकनीक हमारे पास नहीं है, भारत को रिएक्टर की जरूरत है, कोई देने के तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फ्रांस रिएक्टर टेक्नोलॉजी देने को तैयार हुआ है।
  • उन्होंने कहा, एलएंडटी और फ्रांस की अरेवा मिलकर भारत में रिएक्टर बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बात जनता तक नहीं पहुंच पाई। यह बहुत बड़ी कामयाबी है।
  • कनाडा ने पांच साल के लिए यूरेनियम सप्लाई का समझौता किया। यह भी कामयाबी है। भारत की विश्वसनीयता बढ़ी है जिसकी वजह से यह सब संभव हो पाया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हम मन, स्वभाव और संस्कार से सत्ता से जुड़ नहीं पाते हैं। यह अच्छा है। इससे सत्ता का नशा नहीं चढ़ता। हम विपक्ष में रहे हैं सो उसका ऐहसास ज्यादा रहता है।
  • उन्होंने कहा, जब यमन में बम धमाके हो रहे हैं, लोग मरने मारने को तैयार हैं, वहां पर हर रोज बात करके दो-दो घंटे बमबारी रुकवाना, बड़ी कामयाबी है.... इसी दो घंटे में लोगों को बचाना काफी महत्वपूर्ण है। यह भारत की कामयाबी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने इसे बहुत सराहा।
  • यह पहली बार हुआ होगा कि किसी सरकार का मंत्री खुद इस तरह के काम को खड़ा होकर करा रहा है। उन्होंने जनरल वीके सिंह का नाम लेकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि विदेशमंत्री सुषमा जी ने भी जिम्मेदारी से काम किया। रात एक बजे भी ट्वीट का जवाब 10 मिनट के भीतर दे रहीं थी।
  • उन्होंने कहा कि सुषमा जी और वीके सिंह जी ने शानदार काम किया। लोग आपके प्रति आदर का भाव रखते हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे अब तक एसी कोच और वीआईपी लोगों तक ही काम को देख रहा था, लेकिन सामान्य लोगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
  • रेल के डिब्बे में सफाई हो रही है, लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि रेल बदल रही है और लोग चर्चा कर रहे हैं। मीडिया करे न करे। उन्होंने कहा कि मैं विदेश में रेलवे स्टेशन देखने गया।
  • उन्होंने कहा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का संदेश लोगों तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। कुछ (मीडिया) लोगों को बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का हक है। लेकिन, ऐसे में इन लोगों को न्यूट्रल कहलाने का हक नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल जनता के हित में है, किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि जिनके पास घर नहीं, उन्हें घर देना है। अगर आज नहीं है तो इसके लिए पुरानी सरकारें जिम्मेदार हैं। क्या यह सपना देखना गलत है कि हर गरीब के पास घर हो, बिजली हो, पानी हो, शौचालय हो, स्कूल हो, बुजुर्गों के लिए अस्पताल की व्यवस्था हो... हम इस काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
  • इस सरकार को भ्रष्टाचार पर बोलने से रोकने की कोशिश हो रही है। सीमेंट की कीमतें गिर गई है। इससे लोगों को फायदा होगा कि नहीं.... सरकार को फायदा होगा कि नहीं... पिछली सरकार ने तिजोरियां खाली कर दीं। हम पैसा बचा रहे हैं ताकि विकास किया जा सके।
  • उन्होंने कहा कि हम अस्पताल भी बनाएंगे और शौचालय भी बनाएंगे। यह जरूरी है शौचालय भी बनें ताकि माताएं बहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे माताओं बहनों का आशीर्वाद काफी काम आया है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' आंदोलन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में यह आंदोलन गरीबों के लिए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की बेटियां सबसे ज्यादा अशिक्षित हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं कहता हूं कि किसानों को पेंशन मिलेगी तो काफी चर्चा होती, लेकिन मैंने कहा कि सभी को पेंशन मिलेगी तो कोई चर्चा नहीं है। आर्थिक रूप से संपन्न लोगों ने खुद ही सब्सिडी छोड़ी, जिससे 200 करोड़ रुपये बचे, इसे सरकारी खजाने में नहीं डाला जाएगा। इस पैसे से गरीब माताओं को गैस दी जाएगी, जो चूल्हा जलाती हैं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण बचाव भी होगा... माताओं की सेहत का ध्यान में रहेगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों को विद्यार्थियों को कर्ज देने में दिक्कत होती रही है, लेकिन अब निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा न हो... उन्होंने बैंकों की तारीफ भी की जन-धन योजना के लिए... उन्होंने कहा कि अच्छे विद्यार्थियों को पैसे की कमी के चलते पढ़ाई से वंचित नहीं रहना होगा।
  • उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार ऊपर उठना चाहता है, सम्मान के साथ जीना चाहता है। उन्होंने कहा कि राजनीति से देश को बर्बाद कर दिया, राष्ट्रनीति देश को बचाएगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं गांव में पैसा ज्यादा आए और गैर-उत्पादित (नॉन प्रोडक्टिव) न हो। सांसदों से पीए ने आग्रह किया कि आप गांवों में जाएं और देखें कि योजना गांव तक पहुंच रही है और भ्रष्टाचार न होने दें।
  • उन्होंने कहा कि गांव में जाएं भ्रष्टाचार देखें तो सिर्फ एक चिट्ठी डाल दीजिए... उन्होंने कहा कि गांव की शक्ति बढ़ेगी तो शहर की शक्ति अपने आप बढ़ेगी।
  • मोदी कहा कि इस बार सरकार ने तमाम निर्णय लिए, जिससे किसानों को लाभ होगा। पहले 50 प्रतिशत नुकसान पर ही मुआवजा मिलता था अब 33 प्रतिशत नुकसान पर मुआवजा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मुआवजा 1.5 गुणा बढ़ा दिया गया है।
  • प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि लोगों को बताएं कि पहले कैसा था और अब कैसा हो रहा है ताकि लोग समझें... उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल का जो नुकसान हुआ, उससे सरकार ने तमाम निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सरकार कुछ खराब हुए गेहूं को भी खरीदेगी।
  • पीएम ने कहा कि नरेगा का पैसा अब 80 प्रतिशत सीधे खाते में जा रहा है। इससे गरीबों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार देश को गरीबी से निकालने का प्रयास कर रही है।
  • मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक वाक्य (100 में से 15 पैसे ही गरीब तक पहुचते हैं) को याद करते हुए कहा हमारा काम सिर्फ बीमारी का पता लगाना नहीं, उसका इलाज करना भी है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार रोकें केवल बात ही ना करें...
  • उन्होंने मीडिया पर तंज करते हुए कहा कि यह सही, देखना, सुनना, बोलना नहीं चाहते... तो सांसदों को लोगों को समझाना चाहिए।
  • उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में महंगाई सबसे कम है। इससे गरीबों का फायदा हो रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि छोटी घटनाओं को बड़ा बनाकर दिखाया जा रहा है और बड़ी चीजों को बिल्कुल नहीं दिखाया जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com