विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

यमन से वतन लौटी सात दिन की मासूम, जिंदगी से कर रही है जद्दोजहद

नई दिल्ली:

नई दिल्‍ली : यमन से बचाए गए 382 लोगों के साथ सात दिन की बच्ची भी जिबूती से फ्लाइट के जरिये कोच्चि पहुंच गई। इस बच्ची को बुधवार को यमन की राजधानी सना से एयर इंडिया की फ्लाइट से जिबूती लाया गया था।

बच्‍ची की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और उसके साथ डॉक्‍टर उमा नांबियार भी हैं। भारत द्वारा युद्धग्रस्‍त यमन में चलाए जा रहे बचाव अभियान 'ऑपरेशन राहत' में ये सबसे कम उम्र की बच्‍ची है, जिसे बचाकर भारत लाया गया।

बच्ची का जन्म वक्त से पहले होने की वजह से हालत बिगड़ने पर जिबूती में ही एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पता चला है कि बच्ची को पीलिया हो गया है।

इससे पहले नौसेना के युद्दपोत आईएनएस मुंबई ने दो महीने के बच्चे मोहम्मद मेराज को यमन के बंदरगाह अल हुदैदा से सुरक्षित निकाला था।

राज्य सरकार ने अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बच्ची के इलाज के लिए इंतजाम किए हुए हैं। बच्ची की मां राजी राजू ने कहा कि मैं भारत सरकार और केरल के मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें घर वापस आने में हर किस्म की सहायता प्रदान की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिबूती, फ्लाइट, यमन, राजधानी, सना, एयर इंडिया, Girl, Yemen, India, Air India