
दिल्ली एनसीआर में स्टेशनों की कुल संख्या 227 हो जाएगी. ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली मेट्रो का तीसरा चरण 2018 तक हो जाएगा शुरू
तीसरे चरण में 15 इंटरचेंज स्टेशन होंगे
दिल्ली-एनसीआर में स्टेशनों की कुल संख्या होगी 227
हालांकि निजामुद्दीन और पूर्वी दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन के बीच का हिस्सा मार्च तक नहीं खुल पाएगा क्योंकि यह भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले में फंसा हुआ है. पिंक लाइन उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुकुंदपुर को उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शिव विहार को जोड़ेगी. यह लाइन सरोजनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन सहित दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों से होकर गुजरेगी. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस एक, विनोद नगर और कड़कड़डूमा से भी हो कर जाएगी.
34 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन अक्तूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच चरणों में खुलेगी. यह पश्चिम दिल्ली को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होते हुए नोएडा से जोड़ेगी. तीसरे चरण की विस्तार परियोजना को करीब 40,000 करोड़ रुपये की लागत से लागू किया जा रहा है और इससे मेट्रो के नेटवर्क में 140 किलोमीटर और जोड़े जाएगा. फिलहाल मेट्रो का नेटवर्क 213 किलोमीटर का है.
तीसरे चरण में 15 इंटरचेंज स्टेशन होंगे और पहले के नौ इंटरचेंज स्टेशन बरकरार रहेंगे. वहीं दिल्ली एनसीआर में स्टेशनों की कुल संख्या 227 हो जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं