विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

उत्तर भारत में ठंड का कहर, 30 ट्रेनें हुई रद्द

उत्तर भारत में ठंड का कहर, 30 ट्रेनें हुई रद्द
नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में शीतलहर के साथ साथ लोगों को कोहरे से भी दो चार होना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली और कानपुर जैसी जगहों पर ठंड की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से अभी तक करीब 10 लोगों के मरने की ख़बर है।
 

वहीं गिरते पारे को देखते हुए दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद में आठवीं तक के स्कूलों को 23 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को घने कोहरे का अनुमान लगाया है वहीं 26 जनवरी को भी धूप के ना निकलने के आसार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com