विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

संसद में एक पल ऐसा भी आया जब भावुक आडवाणी ने सुषमा स्वराज की पीठ थपथपाई

संसद में एक पल ऐसा भी आया जब भावुक आडवाणी ने सुषमा स्वराज की पीठ थपथपाई
सुषमा की पीठ थपथपाते आडवाणी
नई दिल्ली: ललित मोदी प्रकरण में कांग्रेस के आरोपों का बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा लोकसभा में दिए गए जोरदार जवाब से खुश होकर भाजपा ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनकी पीठ थप-थपाई।

संसद में कई ऐतिहासिक चर्चाओं के गवाह रहे आडवाणी सुषमा की ओर से कांग्रेस के आरोपों का आज दिए गए जवाब से काफी प्रभावित नजर आए। कांग्रेस द्वारा इस विषय पर लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में सत्ता पक्ष की पहली पंक्ति से हस्तक्षेप करते हुए सुषमा जब अपनी बात रख रही थीं, आडवाणी उनकी बगल में बैठे थे।

सुषमा ने करीब तीस मिनट तक कांग्रेस के एक एक आरोपों का जवाब दिया। इस समय आडवाणी काफी भावुक नजर आए। वह अपनी नम आंखों से आंसू नहीं टपकने देने का भरसक प्रयास करते दिखे।

विदेश मंत्री के अपनी बात समाप्त करने पर आडवाणी ने खड़े होकर उनकी पीठ थपथपाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी प्रकरण, कांग्रेस, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, संसद, नई दिल्ली, Lalit Modi Issue, Congress, Sushma Swaraj, Lal Krishna Advani, Parliament, हिन्दी न्यूज, Hindi News