चंद्रबाबू नायडू के आरोप ऐसे जिन पर कोई विश्वास नहीं करेगा : भाजपा

नायडू के आरोपों का जवाब देने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मैदान में उतारा.

चंद्रबाबू नायडू के आरोप ऐसे जिन पर कोई विश्वास नहीं करेगा : भाजपा

एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भाजपा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों को बुधवार को खारिज किया और कहा कि इनमें कोई गंभीरता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये आरोप ऐसे हैं जिन पर कोई विश्वास नहीं करेगा. भाजपा ने राज्य में केंद्र की कुछ परियोजनाओं का जिक्र किया और उनके माध्यम से वहां विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने का प्रयास किया. तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख नायडू ने इसके बाद तुरंत आरोप लगाया कि केंद्र उन पर कीचड़ उछालने और उनकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद, नायडू के आरोपों का जवाब देने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मैदान में उतारा.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव बोले- मैं सरकार को चुनौती देता हूं कि मेरे ऊपर चार्जशीट लाए

जावड़ेकर ने प्रदेश भाजपा प्रमुख के हरि बाबू और पार्टी के प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ मिलकर नायडू पर ‘आरोप प्रत्यारोप’ करने का आरोप लगाया. मानव संसाधन मंत्री ने आईआईटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम ऐंड एनर्जी, आईआईटी और एम्स से जुड़ी परियोजनाओं समेत कई परियोजनाओं का हवाला दिया, पोलावरम परियोजना पर केंद्र सरकार के काम का भी हवाला दिया और दावा किया कि मोदी सरकार राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. केंद्र पर नायडू के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि उनमें कोई गंभीरता नहीं है और उन पर ‘कोई विश्वास नहीं करेगा.’ उन्होंने नायडू के उस दावे को भी बकवास बताया कि भाजपा वाईएसआर कांग्रेस के करीब जा रही है.

VIDEO : चंद्रबाबू नायडू का मिशन 2019, BJP के खिलाफ खोला मोर्चा​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com