केरल (Kerala) में रोजाना आ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के नये मामले 30 हजार से कम हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में राज्य में 26,729 नये मामले आए हैं. राज्य में रविवार तक कुल 62.71 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड (Covid-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,255 हो गई है. वहीं, गुजरात में कोविड के 3,897 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12 लाख (12,00,241) के पार हो गयी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,394 नए मामले, 68 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को संक्रमण से कुल 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 10,667 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड के 376 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 2,76,522 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में कोविड से 11 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4,026 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 4509 नये मामले, 7 मरीजों की मौत
केरल में फिलहाल कोविड के 3,29,348 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक कुल 58,83,023 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं, गुजरात में अभी तक कुल 11,44,956 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं फिलहाल कोविड के 44,618 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से कुल 225 मरीज वेंटीलेटर पर हैं.
वही, महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : मायानगरी में महीनों से नौकरी की तलाश में बेरोजगार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं