विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

तेलंगाना में 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर

सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम शुरू करने की अनुमति दी गई है.

तेलंगाना में 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:

आठ महीने के अंतराल के बाद, तेलंगाना में सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं क्योंकि राज्य सरकार ने सोमवार को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के तहत राज्य में सभी सिनेमाघर 22 मार्च से बंद हैं.

सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम शुरू करने की अनुमति दी गई है.

आदेश में कहा गया, ‘‘सभी वातानुकूलन उपकरणों का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होना चाहिए. सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत की सीमा में होनी चाहिए. हवा के पुनःपरिसंचरण से बचा जाना चाहिए और जितना संभव हो, ताजी हवाएं आने की व्यवस्था की जानी चाहिए.''

आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों/थिएटरों/मल्टीप्लेक्सों का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी व्यक्ति, दर्शक, कर्मचारी और विक्रेता हर समय मास्क का उपयोग करें, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए और भीड़ प्रबंधन के उपाए किए जाने चाहिए.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com