विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

हिरासत में युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी फूंकी, चार पुलिसकर्मी निलंबित

हिरासत में युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी फूंकी, चार पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
बाराबंकी: बाराबंकी जिले में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी की। इससे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में थानाप्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए सुभाष राजवंशी नाम के एक युवक ने कल कथित रूप से देवा कोतवाली में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि 25 वर्षीय सुभाष को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप मे हिरासत में लेकर देवा कोतवाली लाया गया था। शाम को उसका शव कोतवाली के शौचालय में लटकता हुआ मिला।

सुभाष के परिजनों को आरोप है कि उसकी पूछताछ के दौरान काफी पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत से आक्रोशित 50-60 लोगों की भीड़ ने सोमवार को माती पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से घायल कर डाला। भीड़ ने आगजनी की और कुछ वाहन जला दिए।

पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमीद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस चौकी के प्रभारी जे पी यादव, उपनिरीक्षक संतोष सिंह और दो सिपाहियों रामराज तथा कांताप्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

इस बीच जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, पुलिस, युवक की हिरासत में मौत, भीड़ का हमला, पुलिस कर्मी निलंबित, Barabanki, UP, UP Police, Young Man Died In Police Custady, Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com