विशाल ददलानी (फाइल फोटो)
मुंबई:
संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने रविवार को कहा कि उन्होंने स्वयं आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ा है. उन्होंने कहा कि वह आज भी पार्टी को अपने परिवार जैसी मानते हैं. अपने ट्वीट के जरिए विशाल ने बताया है कि पार्टी ने उन्हें जैन समुदाय के संत पर किए गए ट्वीट के कारण बाहर नहीं निकाला है, बल्कि उन्होंने खुद ही अलग होने का फैसला किया है. जैन समुदाय के धार्मिक नेता तरुण सागर पर किए गए विशाल ददलानी के विवादास्पद ट्वीट से काफी बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया है, जिसकी वजह से विशाल को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
बॉलीवुड में 'आप' के सबसे बड़े समर्थक माने जाने वाले विशाल ने कहा, 'आप के खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है क्योंकि मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि 'आप' मेरे परिवार की तरह है. कृपया अरविंद केजरीवाल और पार्टी पर अपना विश्वास बनाए रखें.' अपने एक अन्य ट्वीट में विशाल ने कहा, 'मैं जैन समुदाय और जिस किसी का भी दिल दुखा है, उन सभी से एक बार फिर माफी मांगता हूं. लेकिन, मैं आप सबसे देश के हित में यह भी अपील करता हूं कि शासन में धर्म के दखल का समर्थन न करें.' विशाल ने ट्वीट में कहा, 'किसी ने भी मुझे कुछ करने या कहने का दबाव नहीं बनाया है. मैंने जो भी अच्छा या बुरा कहा है, अपने से कहा है."
दिगम्बर जैन समुदाय के जाने-माने मुनि तरुण सागर ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था. जैन मुनि के इस संबोधन के एक दिन बाद संगीतकार और आप समर्थक विशाल ने एक ट्वीट में तरुण सागर के भाषण का मजाक उड़ाया और उन पर विवादित टिप्पणी की. इसके कुछ समय बाद उन्होंने ट्वीट को हटा दिया था. केजरीवाल ने विशाल का नाम लिए बगैर कहा था कि तरुण सागर महाराज न केवल जैन समुदाय बल्कि अन्य सभी के लिए भी बेहद सम्मानित हैं. उनके प्रति असम्मान दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे रोका जाना चाहिए. हम जैन मुनि का और उनके विचारों का बेहद सम्मान करते हैं. दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने भी विशाल के ट्वीट पर लोगों से माफी मांगी.
इसके साथ संगीतकार ने भी अपने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए कहा, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरा ट्वीट धर्म और शासन के घालमेल के खिलाफ था. किसी एक धर्म के खिलाफ नहीं.' उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मुझे बेहद अफसोस है कि मैंने अपने जैन दोस्तों और अपने दोस्त केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का दिल दुखाया. आज से मैं सभी राजनीतिक काम छोड़ता हूं. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. बिना सोचे-समझे बोल गया.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छा या बुरा कहा, उसके लिए मांगी माफीA lot is being said against AAP because I chose to quit. I just want to say, AAP is a family. Please keep faith in AK & the party! (2)
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 28, 2016
बॉलीवुड में 'आप' के सबसे बड़े समर्थक माने जाने वाले विशाल ने कहा, 'आप के खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है क्योंकि मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि 'आप' मेरे परिवार की तरह है. कृपया अरविंद केजरीवाल और पार्टी पर अपना विश्वास बनाए रखें.' अपने एक अन्य ट्वीट में विशाल ने कहा, 'मैं जैन समुदाय और जिस किसी का भी दिल दुखा है, उन सभी से एक बार फिर माफी मांगता हूं. लेकिन, मैं आप सबसे देश के हित में यह भी अपील करता हूं कि शासन में धर्म के दखल का समर्थन न करें.' विशाल ने ट्वीट में कहा, 'किसी ने भी मुझे कुछ करने या कहने का दबाव नहीं बनाया है. मैंने जो भी अच्छा या बुरा कहा है, अपने से कहा है."
तरुण सागर के भाषण का उड़ाया मजाक(3) Neither Arvind, nor anyone else, asked me to quit. I make my own decisions. I made a mistake, & I'm genuinely sorry. That's all. (4)
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 28, 2016
दिगम्बर जैन समुदाय के जाने-माने मुनि तरुण सागर ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था. जैन मुनि के इस संबोधन के एक दिन बाद संगीतकार और आप समर्थक विशाल ने एक ट्वीट में तरुण सागर के भाषण का मजाक उड़ाया और उन पर विवादित टिप्पणी की. इसके कुछ समय बाद उन्होंने ट्वीट को हटा दिया था. केजरीवाल ने विशाल का नाम लिए बगैर कहा था कि तरुण सागर महाराज न केवल जैन समुदाय बल्कि अन्य सभी के लिए भी बेहद सम्मानित हैं. उनके प्रति असम्मान दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे रोका जाना चाहिए. हम जैन मुनि का और उनके विचारों का बेहद सम्मान करते हैं. दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने भी विशाल के ट्वीट पर लोगों से माफी मांगी.
मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था : विशाल(2) I made a mistake by offending the peaceful Jain community, and I felt the only way to truly apologise, was to renounce my ego (3)
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 28, 2016
इसके साथ संगीतकार ने भी अपने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए कहा, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरा ट्वीट धर्म और शासन के घालमेल के खिलाफ था. किसी एक धर्म के खिलाफ नहीं.' उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मुझे बेहद अफसोस है कि मैंने अपने जैन दोस्तों और अपने दोस्त केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का दिल दुखाया. आज से मैं सभी राजनीतिक काम छोड़ता हूं. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. बिना सोचे-समझे बोल गया.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पार्टी, आप, विशाल डडलानी, विवादित बयान, जैन मुनि तरुण सागर, Party, AAP, Vishal Dadlani, Disputed Statement, Jain Muni Tarun Sagar