पाकिस्तान से आए फोन पर दे दी सेना की जानकारी!

पाकिस्तान से आए फोन पर दे दी सेना की जानकारी!

प्रतीकात्मक फोटो

जैसलमेर:

भारत संचार निगम लिमिटेड के अनुसार करीब तीन महीने पहले बीएसएनएल कार्यालय में पाकिस्तान से आए एक फोन से सेना के दूरभाष नंबरों की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई थी।

जैसलमेर दूरसंचार निगम के जिला प्रबंधक योगेश भास्कर ने बताया कि करीब तीन माह पहले फलसूंड क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के दौरान सेना ने अस्थाई टेलीफोन कनेक्शन लिए थे।

इसमें एक नंबर की कॉल डिटेल जानने के लिए दिल्ली के नंबर से फोन आया था और संबंधित कर्मचारी ने कॉल डिटेल दे दी। बाद में सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लगी, तो पता चला कि वह फोन पाकिस्तान से आया था न कि दिल्ली से।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि बीएसएनएल जैसलमेर के एकाउंट सेक्शन में कार्यरत जवेरीलाल के पास आए फोन में सेना के एक कनेक्शन का बिल अधिक आने के बारे में जानकारी मांगी गई। जवेरीलाल ने उस नंबर की सारी कॉल डिटेल फोन पर ही उस शख्स को दे दी।