विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2020

अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती, हमारा इरादा पक्का है : प्रियंका गांधी वाड्रा

ऐसी जानकारी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेकर नोएडा एक्प्रेस वे पर बने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर रखा गया है. उनके साथ कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी हैं.

अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती, हमारा इरादा पक्का है : प्रियंका गांधी वाड्रा
हाथरस जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने रोका.
नई दिल्ली:

यूपी के हाथरस (Hathras) की रेप पीड़िता के परिजनो से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को ग्रेटर नोएडा एक्प्रेस वे पर यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस की तरफ बढ़ रहे राहुल और प्रियंका को यूपी ने धारा 144 का हवाला देते हुए आगे ने नहीं जाने दिया. पुलिस का कहना था कि हाथरस में धारा 144 लगी हुई है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तओं की पुलिस से बहस हुई और जब पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेकर जीप में बैठाया तो कई कार्यकर्ता उस जीप पर चढ़ गए और अपने नेताओं को ले जाने से रोकने की कोशिश.

पुलिस (UP Police) ने भीड़ को हटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए. प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी पुलिस की इस कार्रवाई को बर्बर करार दिया. प्रियंका गांधी ने लिखा कि अंहकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती है. काश ये लाठियां हाथरस की दलित बेटी की रक्षा के लिए उठाती. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा इरादा पक्का है.

ऐसी जानकारी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेकर नोएडा एक्प्रेस वे पर बने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर रखा गया है. उनके साथ कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी हैं.

j577ppmg

ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अभद्रता की और धक्का मुक्की कर उन्हें गिराने की कोशिश की. वहीं इस धक्का मुक्की के दौरान राहुल गांधी के गिरने की तस्वीर भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें- हाथरस जैसा एक और वाकया : 22-वर्षीय दलित युवती से गैंगरेप, निर्मम पिटाई से मौत

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई बहस के दौरान धक्का मुक्की हुई और इसी बीच राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े. 

हाथरस गैंगरेप : पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com