यूपी के हाथरस (Hathras) की रेप पीड़िता के परिजनो से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को ग्रेटर नोएडा एक्प्रेस वे पर यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस की तरफ बढ़ रहे राहुल और प्रियंका को यूपी ने धारा 144 का हवाला देते हुए आगे ने नहीं जाने दिया. पुलिस का कहना था कि हाथरस में धारा 144 लगी हुई है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तओं की पुलिस से बहस हुई और जब पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेकर जीप में बैठाया तो कई कार्यकर्ता उस जीप पर चढ़ गए और अपने नेताओं को ले जाने से रोकने की कोशिश.
पुलिस (UP Police) ने भीड़ को हटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए. प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी पुलिस की इस कार्रवाई को बर्बर करार दिया. प्रियंका गांधी ने लिखा कि अंहकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती है. काश ये लाठियां हाथरस की दलित बेटी की रक्षा के लिए उठाती. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा इरादा पक्का है.
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
ऐसी जानकारी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेकर नोएडा एक्प्रेस वे पर बने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर रखा गया है. उनके साथ कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अभद्रता की और धक्का मुक्की कर उन्हें गिराने की कोशिश की. वहीं इस धक्का मुक्की के दौरान राहुल गांधी के गिरने की तस्वीर भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें- हाथरस जैसा एक और वाकया : 22-वर्षीय दलित युवती से गैंगरेप, निर्मम पिटाई से मौत
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई बहस के दौरान धक्का मुक्की हुई और इसी बीच राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े.
हाथरस गैंगरेप : पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं