विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

ठाणे : दुकान पर जाकर खुद को बड़े होटल का मैनेजर बताया फिर ले उड़ा लैपटॉप...

ठाणे : दुकान पर जाकर खुद को बड़े होटल का मैनेजर बताया फिर ले उड़ा लैपटॉप...
आरोपी ने अपने आपको प्रसिद्ध होटल का मैनेजर बताया था...
  • अपने आपको प्रसिद्ध होटल का मैनेजर बताया
  • 62 हजार के लैपटॉप का किया था चयन
  • पैसा लेने के बहाने गया वापस नहीं आया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ठाणे: दो लोगों पर कथित रूप से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकान के प्रबंधक से लैपटॉप ठगने के सिलसिले में मामला दर्ज कराया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि यहां के एक मॉल में स्थित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रबंधक को धोखा देकर ये लोग लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

पुलिस में दर्ज कराई गई प्रंबधक की शिकायत के मुताबिक बुधवार को एक व्यक्ति लैपटॉप खरीदने के लिए दुकान पर आया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना परिचय शहर के प्रसिद्ध होटल प्रबंधक के रूप में दिया था तथा अपना नाम ललवानी बताया था. आरोपी ने खरीदने के लिए 62,000 रुपये के लैपटॉप का चयन किया.

इसके बाद दुकान से आरोपी यह कह कर चला गया कि वह बैठक में हिस्सा लेने होटल जा रहा है और लैपटॉप डिलिवरी के लिए फोन करेगा.

आरोपी का कॉल आने के बाद दुकान प्रबंधक लैपटॉप लेकर संबंधित होटल पहुंचा और आरोपी को लैपटॉप सौंप दिया. आरोपी ने लैपटॉप को गिफ्ट के रूप में पैक कराने के लिए एक सहयोगी सौंपा और पैसे लाने के बहाने वहां से चला गया.

लंबे समय तक जब आरोपी और उसका सहयोगी वापस नहीं आया तो प्रबंधक ने होटल में उन दोनों के बारे में पता लगाया, जहां यह बात सामने आई कि इस नाम का कोई व्यक्ति होटल प्रबंधक नहीं है. इसके बाद पीड़ित दुकान प्रबंधक ने वारतक नगर पुलिस में मामला दर्ज कराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठाणे, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, Thane, Laptop, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com