विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

परीक्षण विफल : लक्ष्य तक जाने से पहले ही बंगाल की खाड़ी में जा गिरी निर्भय क्रूज मिसाइल

परीक्षण विफल : लक्ष्य तक जाने से पहले ही बंगाल की खाड़ी में जा गिरी निर्भय क्रूज मिसाइल
प्रतीकात्मक फोटो
भुवनेश्वर: देश में निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार को विफल रहा। मिसाइल बीच रास्ते में ही बंगाल की खाड़ी में गिर गई।

11 मिनट बाद लक्ष्य से भटकी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर जिले के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से सुबह 11.38 बजे दागा गया था। सूत्रों के मुताबिक मिसाइल प्रक्षेपण की उल्टी गिनती में कई बाधाएं आई थीं। हालांकि, इसकी उड़ान की शुरुआत ठीक रही थी, लेकिन छोड़े जाने के 11 मिनट बाद मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई।

पूर्व में भी विफल हुआ था परीक्षण
निर्भय मिसाइल 750 से 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है, लेकिन, यह 128 किलोमीटर तक जाने के बाद बंगाल की खाड़ी में गिर गई। निर्भय का परीक्षण दूसरी बार नाकामयाब हुआ है। इससे पहले 2013 में 12 मार्च को हुआ परीक्षण भी विफल रहा था। 17 अक्टूबर, 2014 को हुआ परीक्षण भी पूरी तरह से अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्भय क्रूज मिसाइल, परीक्षण विफल, बंगाल की खाड़ी में गिरी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, Nirbhay Missile, Test Failed, Fell In Bay Of Bengal, DRDO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com