
प्रतीकात्मक तस्वीर.
श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि नजर आयी और उन्होंने एक घुसपैठिये को मार दिया. उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हरकत हमारे सैनिकों की नजर में आ गया और एक आतंकवादी मारा गया.' उन्होंने बताया कि मौके से एक एके राइफल मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं