विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

तेंदुलकर का मनोनयन है कांग्रेस की भद्दी चाल : ठाकरे

मुम्बई: शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने यह दोहराते हुए कि क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का राज्यसभा के लिए मनोनयन कांग्रेस का 'गंदा खेल' है, रविवार को कहा कि पार्टी की नीयत में खोट है।

यहां एक कार्यक्रम में रायपुर की पत्रिका 'कार्टून वाच' द्वारा जीवनर्पयत उपलब्धि पुरस्कार ग्रहण करने के बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस का सबसे गंदा खेल है, वास्तविक डर्टी पिक्चर है।"

ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शनिवार को कहा था कि तेंदुलकर के प्रशंसक उन्हें केवल सांसद सचिन तेंदुलकर के बजाय भारत रत्न सचिन तेंदुलकर कहना अधिक पसंद करेंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ऐसा करके मीडिया का ध्यान बंटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर, उनकी उपलब्धि और क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान पर उन्हें गर्व है।

पुरस्कार अर्पण समारोह के बाद ठाकरे अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में थे। विभिन्न विषयों पर उन्होंने खुलकर और मजाकिया लहजे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि कार्टून बनाने का उनका शौक पीछे छूट गया है और पार्टी का काम आगे आ गया है जिसमें वह व्यस्त रहते हैं।

बातचीत को अपने व्यक्तिगत जीवन की ओर मोड़ते हुए ठाकरे ने कहा, "मैंने सिगार का कश लगाना बंद कर दिया है। अब मैं सिर्फ शराब पीता हूं।"

ठाकरे ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर भी आक्षेप किया और कहा कि उन्हें सबसे पहले अपनी टीम के भ्रष्ट लोगों पर ध्यान देना चाहिए, फिर देश से भ्रष्टाचार के उन्मूलन की बात करनी चाहिए।

अगला राष्ट्रपति बनने के लिए उपयुक्त व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा मगर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के हाल में आए इस बयान की निंदा की कि बिना राजनीतिक झुकाव वाले व्यक्ति को अगला राष्ट्रपति होना चाहिए।

ठाकरे ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "पवार के बारे में मुझसे कुछ मत कहिए, वह अविश्वसनीय व्यक्ति हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, मनोनयन, Congress, कांग्रेस की भद्दी चाल