विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2013

टेलीफोन ऑपरेटर गैंगरेप मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: महानगर में 21 जुलाई को हुए टेलीफोन ऑपरेटर सामूहिक बलात्कार मामले के पांचवें और आखिरी आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरगांव चौपाटी पर जाल बिछाया गया और आरोपी मोहम्मद अशफाक शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।’

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने 18 वर्षीय टेलीफोन ऑपरेटर का 31 जुलाई को महालक्ष्मी में शक्ति मिल्स के सुनसान परिसर में कथित सामूहिक बलात्कार किया था। इनमें से तीन लोग 22 अगस्त को एक पत्रकार के सामूहिक बलात्कार मामले में भी शामिल थे।

सली अंसारी, विजय जाधव और मोहम्मद कासिम उर्फ कासिम बंगाली दोनों मामलों में शामिल थे। ये तीनों जेल में हैं।

31 जुलाई के मामले का चौथा आरोपी नाबालिग है और उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

शक्ति मिल परिसर में 22 अगस्त की शाम को एक फोटो पत्रकार का सामूहिक बलात्कार हुआ था। पुलिस ने तीन दिन के भीतर मामले के पांचों आरोपियों को पकड़ लिया था।

इसके बाद 3 सितंबर को सामूहिक बलात्कार एक और मामला सामने आया था जब 18 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया कि 31 जुलाई को मिल परिसर में पांच लोगों ने उसका भी बलात्कार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेलीफोन ऑपरेटर गैंगरेप मामला, Telephone Operator Gangrape Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com