विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2018

तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र ने पार्टी छोड़ी

तेलंगाना के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र ने शुकरवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र ने पार्टी छोड़ी
पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तेलंगाना में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र ने शुकरवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया.

बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए अपना त्याग पत्र दिया है. 

सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी आज शाम नागेंद्र के घर पर उन्हें संभवत : अपना फैसला पलटने के लिए मनाने गये थे लेकिन वह मौजूद नहीं थे. नागेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह आज संवाददाता सम्मेलन करेंगे. हैदराबाद में प्रभावी नेता नागेंद्र 2009-14 के दौरान मंत्री थे. वह 2014 में चुनाव हार गये थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com