विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

लग्‍जरी जेट में चीन जाएंगे चंद्रशेखर राव, तेलंगाना सरकार खर्च करेगी दो करोड़ रुपये

लग्‍जरी जेट में चीन जाएंगे चंद्रशेखर राव, तेलंगाना सरकार खर्च करेगी दो करोड़ रुपये
मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव का फाइल फोटो...
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगले सप्‍ताह चीन यात्रा पर राज्‍य सरकार करीब दो करोड़ रुपये खर्च करेगी। यात्रा के लिए बकायदा एक लग्‍जरी जेट बुक किया गया है, जिस पर इतना खर्च किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री राव के आगामी 8 से 16 सितंबर से चीन एवं अन्‍य देशों के दौरे के लिए एक 50 सीटर बोमबार्डियर सीआरजे-100 को किराए पर लिया गया है। वह बालियान में वर्ल्‍ड इकॉनॉमिक फोरम में भाग लेंगे। उनके साथ दर्जन भर अन्‍य लोग भी दौरे पर जाएंगे।

इस शानदार जेट का इंटीरियर काफी शानदार है और उसमें एंटरटेनमेंट सेंटर, एलसीडी स्‍क्रीनें और अनुकूलित सीटें हैं।

31 अगस्‍त के सरकारी आदेश में कहा गया है कि मुख्‍यमंत्री के दौरे के लिए चाटर्ड फ्लाइट ली जाए। राज्‍य के विमानन प्रमुख को प्राइवेट जेट कंपनी एआर एयरवेज को 2 करोड़ 3 लाख  84, 625  का अग्रिम भुगतान करना पड़ेगा। यह राशि सरकार द्वारा स्‍वीकृत की गई है। आदेश में कहा गया है कि मंजूर राशि को "सार्वजनिक क्षेत्र और अन्य उपक्रम की सहायता" के रूप में डेबिट किया जाएगा।

उधर, विपक्षी दल इतने खर्च का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता हनुमत राव ने कहा, सीएम अन्‍य मुद्दों की तरफ ध्‍यान नहीं दे रहे। लोग डेंगू और मलेरिया से मर रहे है। बीमारियां फैल रही हैं। जनता का स्‍वास्‍थ्‍य महत्‍वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, के चंद्रशेखर राव, चीन, दो करोड़ रुपये खर्च, बोमबार्डियर सीआरजे-100, वर्ल्‍ड इकॉनॉमिक फोरम, Telangana, K Chandrasekhar Rao KCR, China, 2 Crore Rupee, Bombardier CRJ-100
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com