
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उस समय एक विवाद को जन्म दे दिया, जब उन्होंने मीडिया को धमकी दी कि अगर वे नए राज्य का 'अपमान' करते रहेंगे, तो उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे दफन कर दिया जाएगा।
चंद्रशेखर राव ने मांग की कि तेलंगाना का सम्मान किया जाना चाहिए। राव ने वारंगल में एक कार्यक्रम में कहा, जो तेलंगाना, उसके अस्तित्व और प्रतिष्ठा का अपमान करते हैं, उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे दफन कर दिया जाएगा।
दरअसल, चंद्रशेखर राव कुछ तेलुगू चैनलों पर तेलंगाना को लेकर दिखाए गए कार्यक्रम से नाराज हैं, जिसमें कथित तौर पर तेलंगाना का मजाक उड़ाया गया था। बताया जा रहा है कि ये वे टीवी चैनल हैं, जिन पर तेलंगाना सरकार ने अनौपचारिक ढंग से रोक लगा रखी है और ये चैनल विरोध जताने के लिए इस तरह के कार्यक्रम दिखा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं