विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : तेजस्वी यादव

सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक दलों से राजनीति नहीं करने की सलाह दी है. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि देश की सुरक्षा के मामलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, देश और राष्ट्र सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सेना के मामलों एवं सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, चाहे कोई भी दल हो. जय हिंद. बाद में तेजस्वी के इस ट्वीट को लालू प्रसाद ने भी रिट्वीट किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरजेडी, तेजस्वी यादव, RJD, Tejaswi Yadav, Bihar, बिहार