राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राफेल मुद्दे (Rafale Deal) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई. अब थानेदार सजा देगा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई. अब थानेदार सजा देगा. राफेल तो उड़वा नहीं सके, इसलिए 'स्टंटमैन' ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी.'
यह भी पढ़ें: राफेल की फाइलें चोरी होने पर कुमार विश्वास बोले- लो जी, न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी
सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2019
चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सज़ा देगा। राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफ़ेल की फ़ाइल ही उड़वा दी। #RafaleDeal
राफेल सौदे के कुछ दस्तावेज चोरी हो गए : केंद्र सरकार
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 6, 2019
वाह मोदीजी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगे पूरे दस्तावेज ही चोरी करवा दिए। पहले राफेल में चोरी अब दस्तावेज की चोरी। अब तो पूरे देश मे शोर है, चौकीदार ही चोर है।#RafaleDeal pic.twitter.com/qGARSPATEQ
लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा, 'वाह मोदीजी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगा, तो पूरे दस्तावेज ही चोरी करवा दिए. पहले राफेल में चोरी अब दस्तावेज की चोरी. अब तो पूरे देश मे शोर है, चौकीदार ही चोर है.'
यह भी पढ़ें: राफेल को लेकर मोदी सरकार पर फिर राहुल गांधी का हमला: गायब हो गया अब नई लाइन है, सरकार का काम ही है गायब करना
बता दें कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि राफेल से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में केंद्र सरकार ने एक दिन पहले कहा था कि राफेल डील (Rafale Deal) से जुड़े कागजात चोरी हो गए हैं और याचिकाकर्ता उनका इस्तेमाल करके आधिकारिक गोपनीयता कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट का जिक्र करने के दौरान कही.
यह भी पढ़ें: राहुल का हमला, अब राफेल मामले में प्रधानमंत्री पर मुकदमा चलाने के पर्याप्त सबूत
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए एजी वेणुगोपाल ने कहा, 'ये कागजात रक्षा मंत्रालय से पूर्व या वर्तमान कर्मचारी द्वारा चोरी किए गए हैं. ये गोपनीय दस्तावेज हैं और इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.' इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उनसे पूछा कि सरकार ने इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की है. इसके बाद केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग जांच कर रहे हैं कि कागजातों की चोरी कैसे हुई? साथ ही राफेल विमान सौदे से जुड़े केस में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, "यदि अब CBI जांच के निर्देश दिए जाते हैं, तो देश को भारी नुकसान होगा..."
VIDEO: राफेल की सीक्रेट फाइलें चोरी हो गईं: मोदी सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं