विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

गलत उच्‍चारण के कारण लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को दोहरानी पड़ी शपथ

गलत उच्‍चारण के कारण लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को दोहरानी पड़ी शपथ
तेज प्रताप यादव
पटना: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को अपनी शपथ को दोहराना पड़ा। एक शब्‍द का गलत उच्‍चारण करने के कारण यह नौबत आई।

'अपेक्षित' शब्‍द की जगह बोला 'उपेक्षित'
राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद ने इस गफलत के बाद तेज प्रताप को अपनी शपथ दोहराने को कहा। दरअसल, तेज प्रताप ने 'अपेक्षित 'शब्‍द का उच्‍चारण 'उपेक्षित' के रूप में किया था। हालांकि दूसरी बार भी वे एक शब्‍द में उच्‍चारण में लड़खड़ाते नजर आए। 28 साल के तेज प्रताप को अपने छोटे भाई तेजस्‍वी के मुकाबले कैबिनेट में कम महत्‍व की भूमिका सौंपी गई हैं। हालांकि तेजस्‍वी और तेज प्रताप दोनों पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, लेकिन तेजस्‍वी को ही लालू के उत्‍तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेज प्रताप यादव, शपथ समारोह, लालू यादव, नीतीश कुमार, Tej Pratap Yadav, Lalu Yadav, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com